कैसी रही बॉक्स ऑफिस पे 'poster boys'...?

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पे रिलीज़ हुई फिल्म poster boys अबतक के अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से एक average मूवी साबित हो रही है ! इस फिल्म को दर्शको के द्वारा Mix Review मिले है ! रिपोर्ट के हिसाब से फिल्म poster boys का buzz काफी कम इसकी जगह से  फिल्म baadsaho को देखना लोग ज्यादा पसंद कर रहे है ! कुल मिला के आप कह सकते है की poster boys फिल्म इनके निर्माताओ के लिए एक average फिल्म साबित हुई है !

यह फिल्म आम लोगों के बारे में है जो एक असामान्य स्थिति में फंसे हैं और साथ ही वे इससे निपटते हैं क्योंकि उन्हें इसके साथ निपटने की आवश्यकता है। अब तीनों का मिशन अपनी  बेगुनाही साबित करना होता है जो की अप्रभावी हो जाता है लेकिन जनता फिल्म में उनके आघात महसूस कर रही होगी।

अपने पहले दिल में इस फिल्म ने मात्र 1.75 करोड़ की कमाई की और दुसरे दिन फिल्म ने थोड़ी बढ़त बनाते हुए 2.40 करोड़ कमाए ! फिल्म poster boys ने अबतक 4.15 करोड़ का कारोबार किया है !

Comments

Popular posts from this blog

बड़े परदे पर शाहरुख़ खान के लिए करना पड़ेगा दिसम्बर 2018 तक का इंतजार...!

सलमान खान ने गाया गाना तो दीवाने हुए फैंस...!

लॉजिक नही सिर्फ मैजिक लेकर आ रही है गोलमाल अगेन...!