कैसी है लखनऊ सेंट्रल, जरुर पढ़े...!
फिल्म लखनऊ सेंट्रल में मुख्य भुमिका में फरहान अख्तर , दीपक डोबरियाल, इमानुल हक, राजेश शर्मा, गिप्पी ग्रेवाल, डायना पेंटी और रोनित रॉय है ! इस लम्बी चौड़ी अभिनाताओ की लिस्ट वाली फिल्म के निर्माता है निखिल आडवानी और फिल्म का निर्दशन किया है रंजीत तिवारी ने !
इस फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है की लखनऊ की सेंट्रल जेल में बंद कुछ कैदियों को मौका मिलता है की वो अपना बैंड बना कर 15 अगस्त को उसपे परफॉरमेंस दे लेकिन वो इसकी आड़ में जेल से भागने का प्लान बनाते है !
फिल्म की कहानी बहुत ही सीधी है मुरादाबाद में रहने वाला किसन मोहन गिरहोत्रा (फरहान अख्तर ) जो की मुरादाबाद के एक लोकल सिंगर है और उनकी ख्वाइश है की वो अपना बैंड बनाये ! छोटे शहर में भी बड़े सपने देखे जा सकते है लेकिन किसन को एक झूठे हत्या के मामले में जेल हो जाती है और उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाती है बाकी सामने वाली पार्टी मौत की सजा की मांग करती है ! किसन को सेंट्रल जेल भेज दिया जाता है वहा किसन एनजीओ एक्टिविस्ट गायत्री (डायना पेंटी ) की मदद से कुछ कैदियों को साथ लेकर एक बैंड बनाना चाहता है !
बाकी बाद में इसमें वही है जो की अन्य पुरानी जेल वाली फिल्मो में होता है गैंग वॉर, खुखार जेलर और वही जेल में सुरंग के रास्ते भागने की प्लानिंग !
कुल मिला के फिल्म लखनऊ सेंट्रल आप देख सकते है इसके गाने रंगदारी और मीर ऐ कारवा पहले से ही लोगो की जुबान पे चढ़े हुए है !
Comments
Post a Comment