दर्शको का मनोरंजन करने में कामयाब रही सिमरन ?

फिल्म सिमरन में मुख्य भूमिका में कगना रनौत, किशोरी शहाणे और सोहम है ! इसके निर्दशक हंसल मेहता है और इसके निर्माता भूषण कुमार है !

सिमरन को लेकर दर्शको में उत्साह था वो जानना चाहते थे की आखिर क्या है सिमरन? 
इसमें कहानी प्रफुल पटेल की है जो की जो अमेरिका में रहती है और वो एक दिन लॉस वेगास के एक जुए खाने में पहुचती है और बहुत सारा पैसा जीत जाती है जिसके बाद उसे जुआ खेलने की लत लग जाती है, जिसके बाद वो लगातार हारती जाती है और नौबत यहाँ तक आ जाती है की उसे एक प्राइवेट लैडर  से पैसा लेना पड़ जाता है ! और प्रफुल वो पैसा भी जुए में हार जाती है फिर सिलसिला चालू होता है पैसा वशुली का और पैसो के लिए प्रफुल की जान पे बन आती है !
एक मिडल क्लास फॅमिली की प्रफुल जिसपे पचास हजार डोलर का कर्जा है वो इसे कहा से चुकाएगी लिहाज़ा उसके पास कोई दूसरा रास्ता नही बचता तो वो अमेरिका में लूटपाट शुरू कर देती है और पकड़ी जाती है !

फिल्म इंटरवल तक आपको बाध के रखेगी लेकिन उसके बाद क्या हो रहा ये शायद ही समझ आये ! फिल्म का संगीत बिलकुल ही सामान्य है शायद ही आपको याद हो की सिमरन में गाने भी है !
कुल मिलकर फिल्म आपकी उम्मीदों पर शायद ही खरी उतरे आप कोई दूसरा आप्शन तलाश कर सकते है !

Comments

Popular posts from this blog

बड़े परदे पर शाहरुख़ खान के लिए करना पड़ेगा दिसम्बर 2018 तक का इंतजार...!

सलमान खान ने गाया गाना तो दीवाने हुए फैंस...!

लॉजिक नही सिर्फ मैजिक लेकर आ रही है गोलमाल अगेन...!