एक फिल्म के लिए दबंग सलमान खान ने मांग ली इतनी बड़ी रकम...!

सलमान खान आजकल अपनी मूवी टाइगर जिंदा है को लेकर काफी व्यस्त चल रहे है लेकिन उनकी दूसरी मूवी रेस 3 के भी चर्चे कम नही है ! चर्चो का बाज़ार इस बात को लेकर गर्म है की सलमान खान ने रेस 3 के लिए इतनी बड़ी रकम मांग ली जितनी आजतक किसी भी बॉलीवुड स्टार ने नही मांगी थी !

सलमान अबतक अपनी फिल्मो में प्रॉफिट का 50% हिस्सा लिया करते थे लेकिन रेस 3 के लिए सलमान ने मांग कर दी है पूरे 70% हिस्सेदारी  की ! हैरानी की बात है की रेस 3 के मेकर्स ने सलमान की इस बात को मान लिया है !
रेस 3 के बारे में आपको बताये की इसमें सलमान के साथ जैकलीन फर्नाडिज नज़र आएगी और सिदार्थ मल्होत्रा का नाम भी फिल्म के लिए सामने   आया है ! रेमो डिसूज़ा इसको डायरेक्ट कर रहे है और रमेश तौरानी प्रोड्यूस कर रहे है !

Comments

Popular posts from this blog

बड़े परदे पर शाहरुख़ खान के लिए करना पड़ेगा दिसम्बर 2018 तक का इंतजार...!

सलमान खान ने गाया गाना तो दीवाने हुए फैंस...!

लॉजिक नही सिर्फ मैजिक लेकर आ रही है गोलमाल अगेन...!