शाहरुख खान अपनी टीम में खिलाएंगे इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को, फिर होगा बवाल?

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आपस में नहीं खेल रही हैं। इसकी वजह है दोनों देशों के बीच में सीमा पर चल रहा विवाद है। लेकिन इसके बावजूद भी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की टीम ने एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए करार किया है।


 आपको बता दें कि आइपीएल में भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर बैन लगा हुआ है। फिर आप सोच रहे होंगे कि शाहरुख की टीम ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ करार क्यों किया है। क्योंकि पाक का ये खिलाड़ी आइपीएल तो खेल नहीं पाएगा। जरा ठहरिए, हम आपको बता दे कि किंग खान की टीम ने  ये करार आइपीएल के लिए नहीं बल्कि कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के लिए किया है। शाहरुख खान सीपीएल में भी एक टीम के मालिक हैं और उसका नाम है त्रिनबागो नाइट राइडर्स।

नाइट राइडर्स के कोच साइमन कैटिज ने कहा....


नाइट राइडर्स के कोच साइमन कैटिज ने कहा, टी-20 में जीत हासिल करने के लिए विकेट लेना बहुत जरूरी होता है और यासिर जैसी काबिलियत वाला लेग स्पिनर ऐसा ही करेगा। हम टूर्नामेंट के अंत की तरफ बढ़ रहे हैं और ऐसे में यासिर हमें हमारा दूसरा सीपीएल खिताब दिलाने में मदद करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बड़े परदे पर शाहरुख़ खान के लिए करना पड़ेगा दिसम्बर 2018 तक का इंतजार...!

सलमान खान ने गाया गाना तो दीवाने हुए फैंस...!

लॉजिक नही सिर्फ मैजिक लेकर आ रही है गोलमाल अगेन...!