फिल्म ढूढने से लेकर फिल्मो को चुनने तक का सफ़र, जाने कौन है ये एक्टर...!
कभी ये फिल्म में काम करने का बस एक मौका तलाशते थे और आज इनके पास इतनी फिल्मो के ऑफर है की ये अब उसमे से फिल्म चुनते है की कौन सी करनी चाहिए और कौन सी नही !
जी हां हम बात कर रहे है रास्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव की जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले दिए अपने एक बयान में बताया की पहले वो एक फिल्म करने के बाद अगली फिल्म ढूढने में लगे रहते थे लेकिन अब ऐसा नही है ! उन्होंने कहा की पहले वो बस फिल्म ढूढते थे लेकिन अब वो अच्छी कहानी ढूढते है !
फिल्लाल वो अपनी आने वाली फिल्म न्यूटन से काफी चर्चा में है जिसमे वो एक सरकारी अधिकारी बने है जो नक्सल नियंत्रित शहर में चुनाव कार्य के लिए भेजे जाते है ! फिल्म के बारे में राजकुमार ने बात करते हुए कहा की फिल्म की कहानी उन्हें पहली बार में ही पसंद आ गयी थी ! ये किरदार एक आदर्शवादी है जो की बदलाव लाना चाहता है हालाकि वो खुद भी भ्रष्ट वयवस्था का हिस्सा है !
राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन जिसे अमित मसुरकर ने निर्देशित किया है भारत में ये 22 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी !
जी हां हम बात कर रहे है रास्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव की जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले दिए अपने एक बयान में बताया की पहले वो एक फिल्म करने के बाद अगली फिल्म ढूढने में लगे रहते थे लेकिन अब ऐसा नही है ! उन्होंने कहा की पहले वो बस फिल्म ढूढते थे लेकिन अब वो अच्छी कहानी ढूढते है !
फिल्लाल वो अपनी आने वाली फिल्म न्यूटन से काफी चर्चा में है जिसमे वो एक सरकारी अधिकारी बने है जो नक्सल नियंत्रित शहर में चुनाव कार्य के लिए भेजे जाते है ! फिल्म के बारे में राजकुमार ने बात करते हुए कहा की फिल्म की कहानी उन्हें पहली बार में ही पसंद आ गयी थी ! ये किरदार एक आदर्शवादी है जो की बदलाव लाना चाहता है हालाकि वो खुद भी भ्रष्ट वयवस्था का हिस्सा है !
राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन जिसे अमित मसुरकर ने निर्देशित किया है भारत में ये 22 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी !
Comments
Post a Comment