Posts

फाइव स्टार होटल से कम नहीं शाहरुख की वैनिटी वैन

Image
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है ! चाहे बात उनके घर मन्नत की करें या फिर उनकी गाडियां हो, सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है ! अगर शाहरुख खान की वैनिटी वन की तुलना हम किसी फाइव स्टार होटल से करें तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा ! बॉलीवुड के दूसरे सितारों के मुकाबले शाहरुख की वैनिटी वन सबसे महंगी है, जिसके कीमत तकरीबन 4 से 5 करोड़ है ! शाहरुख की वैनिटी वन डिज़ाइन करने वाली कम्पनी ने उनकी पसंद का खास ख्याल रखते हुए 6 खास फीचर दिए है जो किसी दूसरे सितारे की वैनिटी वैन में नहीं है !  शाहरुख की वैनिटी वैन का फ्लोर ग्लास का बना हुआ है जबकि छत और पैनल का हिस्सा लकड़ी का बना हुआ है ! वैनिटी वैन की खास बात यह है कि इसके एक हिस्से को खोलकर के बढ़ाया जा सकता है, जिससे एक बड़ा कमरा जैसा तैयार हो जाता है ! जब शाहरुख सेट पर पहुँचते है और वैनिटी वैन पार्क की हुई होती है तब इसका इस्तेमाल किया जाता है ! आपको बता दें की शाहरुख की वैनिटी वैन के कई हिस्से शाहरुख के आईपैड से कनेक्ट है जैसे कि अगर उन्हें अगर अपनी वैनिटी में बैठकर किसी हिस्से के पर्दे को बंद करना है त...

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में तीनों खान की चुप्पी पर सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए सवाल

Image
सुशांत सिंह राजपुत की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस हर पहलू की जांच बड़ी ही बारीकी से कर रही है ! इस मामले में अबतक 33 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किये जा चुके है ! भाजपा से राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले पर तीनों खान की चुप्पी पर सवाल उठाए है ! सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि, क्या सुशांत सिंह राजपुत की कथित आत्महत्या पर बॉलीवुड के तीन बाहुबली सलमान खान, शाहरुख़ खान और आमिर खान चुप है ? उन्होंने अपने के दूसरे ट्वीट में लिखा कि, इन तीनों खानों द्वारा भारत और विदेशों में खास कर के दुबई में बनाई गई संपत्ति की जांच की जानी चाहिए ! किसने उन्हें बंगले और संपत्ति उपहार में दिए ? उन्होंने इसे कैसे ख़रीदा ? इसकी जांच ईडी, आईटी और सीबीआई की एसआईटी  को करनी है ! क्या वे कानून से ऊपर है ? ट्वीट पढ़ने के लिए क्लिक करें सुशांत की आत्महत्या के मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट को काफी पसंद और री-ट्वीट किया जा रहा है ! आपको बता दें कि सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सुशांत के मौत की वजह पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन ना म...

30वी हिंदी फिल्म न्यूटन जो ऑस्कर के लिए भेजी गयी! जानिये 3 फिल्मे जो हुई थी ऑस्कर में नोमिनेट...!

Image
भारत में सिनेमा प्रेमियों को ऑस्कर हमेशा रिझाता रहा है! ये अलग बात है की अबतक कोई भी भारतीय फिल्म फॉरेन  केटेगरी में कोई भी अवार्ड नही जीत पायी है ! ऑस्कर अवार्ड्स के विदेशी फिल्म केटेगरी के लिए भेजी गयी फिल्म न्यूटन  कुल मिलाकर 30 वी हिंदी फिल्म है जो की इस कैटोगरी में भेजी गयी है ! इन भेजी गयी फिल्मो में से मात्र 3 ही फिल्म थी जो की आगे बढ़ पायी बाकियों को तो नॉमिनेशन के बाद ही पुरश्कार की दौड़ से बाहर का रास्ता देखना पड़ा !

फिल्म ढूढने से लेकर फिल्मो को चुनने तक का सफ़र, जाने कौन है ये एक्टर...!

Image
कभी ये  फिल्म में काम करने का बस एक मौका तलाशते थे और आज इनके पास इतनी फिल्मो के  ऑफर है की ये अब उसमे से फिल्म चुनते है की कौन सी करनी चाहिए और कौन सी नही ! जी हां हम बात कर रहे है रास्ट्रीय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव की जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले दिए अपने एक बयान में बताया की पहले वो एक फिल्म करने के बाद अगली फिल्म ढूढने में लगे रहते थे लेकिन अब ऐसा नही है ! उन्होंने कहा की पहले वो बस फिल्म ढूढते थे लेकिन अब वो अच्छी कहानी ढूढते है ! फिल्लाल वो अपनी आने वाली फिल्म न्यूटन से काफी चर्चा में है जिसमे वो एक सरकारी अधिकारी बने है जो नक्सल नियंत्रित शहर में चुनाव कार्य के लिए भेजे जाते है ! फिल्म के बारे में राजकुमार ने बात करते हुए कहा की फिल्म की कहानी उन्हें पहली बार में ही पसंद आ गयी थी ! ये किरदार एक आदर्शवादी है जो की बदलाव लाना चाहता है हालाकि वो खुद भी भ्रष्ट वयवस्था का हिस्सा है ! राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन जिसे अमित मसुरकर ने निर्देशित किया है भारत में ये 22 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी !     

छोटे पर्दे पर भी इन बॉलीवुड स्टार्स का जलवा, कर रहे इतनी कमाई जानके चौक जायेंगे आप...!

Image
छोटे पर्दे का एक दौर ऐसा भी था जब कोई भी बॉलीवुड स्टार तभी छोटे पर्दे पर जाता था जब वो बड़े पर्दे से लगभग गायब सा हो चुका होता था ! लेकिन आज बॉलीवुड का हर बड़ा सितारा छोटे पर्दे पर दिखना चाहता है ! इस दौड़ में इस साल भी बॉलीवुड के बड़े नाम शाहरुख़ खान, सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और भी बहुत से सितारे छोटे पर्दे पर अपना जलवा दिखाने को तैयार है ! इन स्टार्स के एक घंटे के एक एपिसोड की कमाई जानके आप चौक जायेंगे ! बिग बॉस के 11 वे सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान खान हर एपिसोड के लिए 11 करोड़ लेंगे ! शाहरुख़ खान टेड टॉक इंडिया के 10 एपिसोड के लिए 30 करोड़ ले रहे है ! अमिताभ बच्चन KBC 9 के हर एपिसोड के लिए 3 करोड़ की मांग कर रहे है ! द ग्रेट इंडियन लाफ्टर  चैंलेज के लिए अक्षय कुमार हर एपिसोड के लिए 1.65 करोड़ ले रहे है !

लॉजिक नही सिर्फ मैजिक लेकर आ रही है गोलमाल अगेन...!

Image
अजय देवगन अपनी गोलमाल टीम के साथ एक बार फिर आप सबको गुदगुदाने को आ रहे है ! जी हां इस साल दिवाली पर रोहित शेट्टी अपनी फिल्म गोलमाल अगेन लेकर आयेंगे जिसमे मुख्य भूमिका में अजय देवगन, परिणीती चोपड़ा, अरशद वारसी, तुषार कपुर, श्रेयस तलपडे और कुनाल खेमू होंगे ! इस बात की जानकारी अजय देवगन ने खुद सोशल नेटवर्किंग साईट पर दी है जिसमे उन्होंने बताया की फिल्म का ट्रेलर 22 सितम्बर को रिलीज़ किया जायेगा ! https://goo.gl/BsJEmB इसके साथ ही अजय देवगन ने अपने फैन्स को ये मेसेज भी दिया की इस दिवाली लॉजिक नही सिर्फ मैजिक !

सलमान खान ने गाया गाना तो दीवाने हुए फैंस...!

Image
इन दिनों सलमान खान टाइगर जिंदा है की शूटिंग ख़त्म कर के दा-बैग टूर के सिलसिले में लंदन में है ! सलमान खान जहा भी जाते है वह लोगो को अपना दीवाना बना लेते है और कुछ ऐसा ही हुआ कल की शाम बर्मिंघम  में ! सलमान खान से फैन्स ने हीरो मूवी का गाना मैं हु हीरो तेरा गाने को कहा और इस्पे ट्विटर पर विडियो भी शेयर किया गया हालांकि ये विडियो कुछ सेकंड का ही था ! सलमान खान ने हीरो मूवी का गाना मैं हु हीरो तेरा खुद ही गया है और तभी से लोग उनसे गाना गाने की गुज़ारिश करते है ! वैसे सलमान कहते है की वो कोई प्रोफेशनल सिंगर नही है बस अपने शौक के लिए गाते है !