फाइव स्टार होटल से कम नहीं शाहरुख की वैनिटी वैन


बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते है ! चाहे बात उनके घर मन्नत की करें या फिर उनकी गाडियां हो, सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है ! अगर शाहरुख खान की वैनिटी वन की तुलना हम किसी फाइव स्टार होटल से करें तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा ! बॉलीवुड के दूसरे सितारों के मुकाबले शाहरुख की वैनिटी वन सबसे महंगी है, जिसके कीमत तकरीबन 4 से 5 करोड़ है !

शाहरुख की वैनिटी वन डिज़ाइन करने वाली कम्पनी ने उनकी पसंद का खास ख्याल रखते हुए 6 खास फीचर दिए है जो किसी दूसरे सितारे की वैनिटी वैन में नहीं है !  शाहरुख की वैनिटी वैन का फ्लोर ग्लास का बना हुआ है जबकि छत और पैनल का हिस्सा लकड़ी का बना हुआ है ! वैनिटी वैन की खास बात यह है कि इसके एक हिस्से को खोलकर के बढ़ाया जा सकता है, जिससे एक बड़ा कमरा जैसा तैयार हो जाता है ! जब शाहरुख सेट पर पहुँचते है और वैनिटी वैन पार्क की हुई होती है तब इसका इस्तेमाल किया जाता है !

आपको बता दें की शाहरुख की वैनिटी वैन के कई हिस्से शाहरुख के आईपैड से कनेक्ट है जैसे कि अगर उन्हें अगर अपनी वैनिटी में बैठकर किसी हिस्से के पर्दे को बंद करना है तो वो इसे अपने आईपैड से कर सकते है ! शाहरुख की वैनिटी वैन में एक इलेक्ट्रिक चेयर भी है जिसके मदद से वैनिटी के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में कुर्सी पर बैठे-बैठे भी जाया जा सकता है !

Comments

Popular posts from this blog

बड़े परदे पर शाहरुख़ खान के लिए करना पड़ेगा दिसम्बर 2018 तक का इंतजार...!

सलमान खान ने गाया गाना तो दीवाने हुए फैंस...!

लॉजिक नही सिर्फ मैजिक लेकर आ रही है गोलमाल अगेन...!